ABS Wavesight™ एक साथ मिलकर काम करने वाले भविष्य की ओर बढ़ रहा है. हमारा बिज़नेस मॉडल (समुद्री) मेरीटाइम के अंदर और बाहर की बेहतरीन कंपनियों के साथ भागीदारी और पार्टनरशिप की संस्कृति पर बना है.
ABS Wavesight Alliance Program, हमारे क्लाइंट के लिए और भी ज़्यादा कनेक्टेड और कोलैबोरेटिव अनुभव देने के हमारे वादे का प्रतीक है. वैसे तो हमारे नेटवर्क में (समुद्री) मेरीटाइम के अंदर और बाहर दोनों जगह सबसे बेहतरीन कंपनियाँ शामिल हैं, और हम सबका तकनीक और नएपन के लिए जुनून एक जैसा ही है. एक साथ मिलकर, हम अपने यूज़र, इंडस्ट्री और हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाना जारी रखेंगे.
हमारे पार्टनर
Kongsberg
![Kongsberg Digital Logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/KONGSBERG_logo.png?itok=urpQpwmO)
Kongsberg Digital का (KDI) वेसेल इनसाइट सोल्यूशन और ABS My Digital Fleet™ सुरक्षित और ज़्यादा बेहतर ऑपरेशन के लिए एआई-संचालित इनसाइट तक बिना किसी रुकावट के पहुँचने के लिए इंटिग्रेटेड सेवा देते हैं. KDI के वेसेल इनसाइट के ज़रिए इकट्ठा किए गए शिपबोर्ड ऑपरेशनल डेटा को ABS My Digital Fleet™ प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए एक्सेस किया जाता है और तेज़ और स्मार्ट बिज़नेस इंटेलीजेंस के लिए जानकारी में बदला जाता है. यह ईंधन की कम खपत, बंकर की कम लागत, कार्बन के गाढ़ेपन में कमी और बेहतर चार्टर पार्टी कंप्लायंस के ज़रिए समुद्री सफ़र के ऑप्टिमाइज़ेशन को अनलॉक करता है.
ABS Wavesight™ Alliance Program के हिस्से के तौर पर यूज़र को KDI की Kognifai ओपन डिजिटल मार्केटप्लेस —की एक्सेस मिलती है, जो उन टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर और ऐसे ऐप्लिकेशन का ईकोसिस्टम है, जो वेसेल से जुड़ी जानकारी और इसके डेटा संरचना से पूरी तरह इंटिग्रेटेड हैं.
Lloyd’s List
![Lloyd's List logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/Lloyd%27s_List_PNG.png?itok=55FKjkZc)
My Digital Fleet का लोकेशन डेटा Lloyd’s List Intelligence द्वारा संचालित है. यूज़र सबसे ज़्यादा सही उपलब्ध (समुद्र) मेरीटाइम डेटा एक्सेस कर सकते हैं, जैसे की वेसेल की मूवमेंट, वेसेल की ख़ासियतें और पुराने मूवमेंट, साथ ही 208 देशों के 7,800 पोर्ट/बंदरगाहों की जानकारी.
Nautical Systems
![EMH logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/EMH%20LOGO.png?itok=1kz2yvcc)
EMH Systems की एडवांस्ड कैपेबिलिटीस के साथ ABS Wavesight की My Digital Fleet™ का मेल कचरा बहाने संबंधी प्रतिबंधों और राशन-भत्तों में विज़िबिलिटी के साथ-साथ समुद्री सफ़र के दौरान सभी लागू रीजनल और अंतरराष्ट्रीय नियम-क़ानूनों की ब्यौरेवार जानकारी देता है. अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय नियम-क़ानूनों की पर्यावरण संबंधी ज़रूरतों के ग्लोबल और ताज़ा डेटाबेस से लैस जहाज़ के मालिक और ऑपरेटर ज़्यादा बेहतर ऑपरेशन हासिल करने के लिए ज़्यादा कंप्लायंस डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. यह नज़रिया जुर्माने को रोकने और अनुभवी क्रू की एफ़िशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड रूट-प्लानिंग और जियोलोकेशन के आधार पर डिस्चार्ज की एक्टिव मोनिटरिंग के ज़रिए ऑपरेशन संबंधी जोखिम को मैनेज करने की क्षमता को अनलॉक करता है.
Sofar Ocean
![Sofar Logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/sofar-logo-blue.png?itok=w6UZ0NWX)
Sofar Ocean डीकार्बोनाइजेशन और चार्टर पार्टी करने के मक़सदों को पूरा करने के लिए ABS Wavesight के My Digital Fleet™ के यूज़र को समुद्री सफ़र करने की ऑप्टिमाइज़ेशन क्षमता देता है. डायनैमिक रूट और स्पीड गाइडैंस, दुनिया के सारे पाँच महासागरों को कवर करते हुए धीरे-धीरे, बहते हुए IoT सेंसर (स्पॉटर बॉयस) के सबसे बड़े खुले महासागर सेंसर नेटवर्क द्वारा संचालित है. इंटीग्रेटेड सेवा के ज़रिए My Digital Fleet™ यूज़र को जानकारियां मिलती हैं, जो ख़ास वेसेल और सफ़र के लिए तैयार की गई होती हैं जिससे कि नाव से सफ़र की प्लानिंग और रूट ऑप्टिमाइज़ेशन में जहाज़ के मास्टर और फ़्लीट ऑपरेशन स्टाफ़ को मदद मिलती है.
जोखिमों को कंट्रोल
![Control Risks logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/control-risks-logo-vector.png?itok=Xz4AW_R6)
कंट्रोल सिस्क My Digital Fleet™ यूज़र को एक्शन लिए जा सकने वाली जानकारी देता है जो दुर्घटना डेटा डायनैमिक रोज़मर्रा की चीज़ों, ख़ास देश की इंटेलीजेंस और जोखिम रेटिंग के दशकों के इतिहास से मिले होते हैं. कंट्रोल सिस्क CORE+ साइबर और CORE+ मेरीटाइम मॉड्यूल से चुनी गई चीज़ों से इंटिग्रेट करके यूज़र डाइनैमिक ग्लोबल साइबर और (समुद्री) मेरीटाइम सुरक्षा के हालातों में मौजूदा ख़तरों और उभरते ट्रेंड का बेहतर तरीक़े से आकलन कर सकते हैं.
Yellow.ai
![yellow.ai logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/Yellow.ai_PNG.png?itok=dGS7ApYO)
ABS Wavesight का My Digital Fleet™ एक बातचीत कर सकने वाले AI-आधारित वर्चुअल फ़्लीट मैनेजर को तैनात करता है, ताकि वह तेज़, मददगार और बातचीत करके कार्रवाई किए जा सकने वाली जानकारी दे सके जैसेकि फ़्लीट के किन वेसेल पर ध्यान देने की ज़रूरत है और क्यों. Yellow.ai द्वारा संचालित — दुनिया का सबसे बेहतरीन बातचीत कर सकने वाला AI प्लैटफ़ॉर्म —यूज़र मौसम, उपकरण और ईंधन की मोनिटरिंग साथ ही ABS प्लैटफ़ॉर्म से कार्बन इंटेंसिटी इंडिकेटर (CII) मॉनिटरिंग और रूट ऑप्टिमाइज़ेशन और अन्य ज़रूरी ट्रैकिंग जानकारी देने में मदद करने के लिए पर्सनलाइज़्ड चैटबॉट वॉयसबॉट को एक्सेस कर सकें.
Meteomatics
![Meteomatics Logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/01_Meteomatics_Logo_RGB_positive.png?itok=qzHRs4ZV)
Meteomatics दुनिया के जाने माने मौसम सेवा प्रोवाइडर के साथ इंटिग्रेशन के ज़रिए ABS Wavesight के My Digital Fleet™ के यूज़र ऑन-डिमांड हाई-रेज़ोल्यूशन वाले पुराने और अनुमानित मौसम से जुड़े डेटा पा सकते हैं. इसे My Digital Fleet की मशीन लर्निंग कैपेबिलिटीस के साथ जोड़कर, जहाज़-मालिकों और ऑपरेटर को ईंधन की खपत और मौसम के पड़ सकने वाले प्रभावों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए पर्यावरण और ढॉंचे संबंधी जानकारी दी जाती है, जिसके नतीजे के तौर पर जोखिम कम होता है, साथ ही बंकर की लागत और कार्बन के गाढ़ेपन के स्तर में भी बेहतरी आती है.
Marlink
![MarLink Logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/logo_marlink_our_history.png?itok=ggDyRJ-n)
Marlink का एडवांस्ड ICT (इंफ़ोर्मेशन और कम्यूनिकेशंस टेक्नोलोजी) नेटवर्क सभी उपलब्ध चैनलों पर कनेक्टिविटी देता है, जैसे कि VSAT, L-band और, 4G/5G. और हाल ही में Starlink और OneWeb की सेवाएँ. ये ‘नई-LEO’ सेवाएँ मेरीटाइम मार्केट के यूज़र को बहुत हाई थ्रूपुट और कम लैटेंसी वाली कनेक्टिविटी देंगी, जो Marlink के गारंटेड थ्रूपुट VSAT ऑफ़र के साथ जुड़ी हुई हैं.
ActZero
![ActZero logo](/sites/default/files/styles/small_ckeditor/public/2023-08/ActZero.png?itok=9zG0Td5m)
ActZero मैनेज़्ड डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (MDR) सर्विस का एक पुरस्कृत प्रोवाइडर है, जो छोटे और बीच के साइज़ के इंटरप्राइस को रैंसमवेयर हमलों से बचाने के लिए ताक़तवर और किफ़ायती साइबर-सिक्योरिटी सर्विस देता है. नए-नए किस्म के हमलों और हमले की तकनीकों से सुरक्षा की लगातार टेस्टिंग करके, ActZero न सिर्फ़ AI डिटेक्शंस करता है उसके साथ-साथ इंसानी ख़तरे की ताक में रहने वाले खतरों को तुरंत रोकता है. कंपनी औसत रैंसमवेयर सुरक्षा देने, झूठे अलर्ट को कम करने और कस्टमर की ओर से तुरंत रिस्पॉन्स देने के लिए साइबर-सिक्योरिटी में गहराई और विशेषज्ञता लाती है. ख़ास तरह की सेवा के साथ, ActZero बिज़नेस को इस भरोसे से मज़बूत बनाता है कि कंपनी और कस्टमर बिल्कुल सुरक्षित हैं.
Ascenz Marorka
![Ascenz Maroka logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/AM-LOGO-BLOCK-RGB.png?itok=ZUcUpsqL)
कई सालों से Ascenz और Marorka ने (समुद्री) मेरीटाइम इंडस्ट्री को उसके डिजिटल और एनर्जी ट्रांसफ़ोर्मेशन में सपोर्ट देने के लिए दुनिया भर के जहाज़-मालिकों और चार्टरर्स को सोल्यूशंस की एक पूरी रेंज पेश की है और इस तरह एक बेहतर दुनिया बनाने में अपना योगदान दिया है.
Ascenz Marorka (समुद्री) मेरीटाइम इंडस्ट्री के डिजिटेलाइज़ेशन में दो बेहतरीन कंपनियों के कोलाबोरेशन नतीजा है: Ascenz सिंगापुर की कंपनी, जिसका इलेक्ट्रोनिक फ़्यूल मैनेजमेंट में कहीं ज़्यादा अनुभव है और आइसलैंड का Maroka, वेसेल परफ़ोर्मेंस मैनेजमेंट में एक्सपर्ट है.
सोफ़्टवेयर का फ़ायदा
![Benefit logo](/sites/default/files/styles/large/public/2023-08/Benefit_PNG.png?itok=KD7DD4rG)
ओपन-फ़्रेम ढॉंचे में तैयार, शिपिंग इंडस्ट्री के लिए बेनिफ़िट सोफ़्टवेयर के सम्मानित ERP सोल्यूशंस के सबसे बेहतरीन पार्टनर और लीडिंग थर्ड-पार्टी की ऐप्लिकेशंस के साथ बिना किसी रुकावट के मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी के वेसेल परफ़ोर्मेंस मॉड्यूल को ABS My Digital Fleet™ के साथ इंटिग्रेट करने पर यूज़र समुद्री सफ़र और वेसेल परफ़ॉर्मेंस संबंधी सारी जानकारी एक्सेस कर सकते हैं, वेसेल से सीधे ऑटोमैटिक अपडेट पा सकते हैं और अपनी रोज़ की परफ़ॉर्मेंस को मॉनीटर कर सकते हैं, वो भी सिर्फ़ एक डेटा इनपुट सोर्स से. यह कोलाबोरेशन परिवेश को यूज़र-फ़्रेडली, गड़बड़ी-मुक्त बनाता है, जो फिर से नाव से सफ़र की प्लानिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए ABS My Digital Fleet टूल्स को मज़बूत बनाता है.
Procureship
![Procureship logo](/sites/default/files/styles/full_ckeditor/public/2023-09/procureshiplogo.png?itok=dMGLdxSL)
2016 में बना, Procureship एक नया ई-प्रोक्योरमेंट प्लैटफ़ॉर्म है, जो समुद्री ख़रीदारों को पूरी दुनिया के सप्लायर और सेवा प्रोवाइडर से जोड़ता है. Procureship सभी मुख्य बंदरगाहों और इलाक़ों में भरोसेमंद सप्लायर के एक नेटवर्क को मैनेज करता है, जो उन्हें दुनिया के पैमाने पर ट्रेडिंग करने वाले 1,700 से ज़्यादा मर्चेंट वेसेल को रिप्रेज़ेंट करने वाले 60 से ज़्यादा ख़रीदारों से जोड़ता है. कंपनी वेसेल के लिए ज़रूरी पुरजों, सप्लाई और सेवाओं की ख़रीदारी को आसान, तेज़ और ज़्यादा सरल व कारगर बनाती है. इसने सुझाव देने वाला एक बेजोड़ एल्गोरिदम तैयार किया है, जो किसी भी तरह के RFQ के लिए सबसे बढ़िया वेंडर का सुझाव देता है. प्लैटफ़ॉर्म अलग से सुविधाओं की एक बड़ी रेंज भी पेश करता है, जिसमें IHM रखरखाव डॉक्यूमेंटेशन, ई-वॉयसिंग और आगामी माल फ़ॉरवर्डिंग ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल हैं. Procureship कंपनी ख़ास एकाउंट मैनेजर की अपनी टीम के ज़रिए बेजोड़ कस्टमर सपोर्ट भी देती है, जो सभी ख़रीदारों और सप्लायर की रोज़ मदद करती है.